काजोल ने बेटी नीसा को कहा-'एटीट्यूड ठीक करो'
काजोल की बेटी नीसा देवगन काफी फेमस हैं। उन्होंने अभी तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया में कदम नहीं रखा है। लेकिन, सोशल मीडिया पर उनके अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं। वह इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने फैंस को अपनी सोशल लाइफ के बारे में काफी कुछ बताती हैं। परंतु अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कम ही चीजें शेयर करती हैं। हालांकि, उनकी मां उनके बारे में बिना किसी झिझक के बातें बताती रहती हैं। हाल ही में, काजोल ने नीसा से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया।
काजोल ने बताया कि जब उन्होंने उनकी बेटी को उनका एटीट्यूड ठीक करने की सलाह दी तब उनकी बेटी ने पलटकर क्या जवाब दिया। काजोल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने अपनी बेटी से कहा, 'अपना एटीट्यूड ठीक करो।' इसके जवाब में उसने कहा, 'एटीट्यूड की शिकायत के लिए कृपया मेरे निर्माताओं से संपर्क करें।' बता दें, काजोल की बेटी नीसा बिल्कुल उनके जैसी हैं। काजोल ने कई बार इस बात का दावा किया है।
काजोल ने इंस्टंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'एक बार मैं बहुत परेशान थी। मैंने कहा, नीसा मैं दुआ करती हूं कि तुम्हारी बेटी बिल्कुल तुम्हारी जैसी हो। जब मैं अपनी मां को परेशान करती थी तब मेरी मां भी मुझसे यही कहती थी। मैंने भी कह दिया। उसने जवाब में कहा, नहीं! मैं बेटा पैदा करूंगी। क्योंकि मैं अपने जैसी बेटी को संभाल नहीं पाऊंगी। मैंने कहा, अब समझ आया तुम्हें।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान