कमलनाथ बोले- शिवराज सरकार ने पेंशन को रोककर "बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा बहनों के जीवन पर लगा दिया ताला"

  • Share on :

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन का मुद्दा उठाया है। उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए ये दावा किया है कि शिवराज सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान रोक रखा है। दीपावली के इस पावन पर्व के अवसर पर गरीब महिलाओं पर आर्थिक संकट है। कमलनाथ ने X पर लिखा कि प्रदेश की शिवराज सरकार ने 50 लाख से अधिक असहाय बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा बहनों को हर महीने मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन के भुगतान को महीनों से रोक रखा है। बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा बहनें रोज–रोज बैंकों के चक्कर काट कर परेशान हो रहीं हैं। 
पीसीसी चीफ ने आगे लिखा कि शिवराज सरकार ने पेंशन को रोककर "बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा बहनों के जीवन पर ताला" लगा दिया है, उनके जीवन पर संकट खड़ा कर दिया है। दीपावली का त्यौहार सामने है और विज्ञापन बाज निर्लज सरकार आम जनता को झूठ परोसने में लगी है। सरकार को तत्काल इनकी पेंशन का भुगतान करना चाहिए। नाथ ने आश्वासन देते हुए लिखा कि मैं सभी पेंशनर्स को विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस सरकार बनने पर आपको दोगुनी पेंशन की जाएगी, आपको पेंशन 1200 रुपए महीना मिलेगी और आपका जीवन सुरक्षित और खुशहाल होगा।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper