भारत पर मनगढ़ंत आरोप लगाने वाला कनाडा अपने डिप्लोमैट्स को भी वापस बुला रहा

  • Share on :

ओटावा। खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत पर मनगढ़ंत आरोप लगाने वाला कनाडा अब रिश्तों को ही पटरी से उतार रहा है। भारतीय डिप्लोमैट को बाहर करने और फिर यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करने जैसी हरकत करने वाला कनाडा अब अपने दूतावास से कुछ राजनयिकों को वापस बुला रहा है। कनाडा की इन हरकतों के जवाब में भारत ने भी उसके एक खुफिया अधिकारी को बाहर किया और अपने उन लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की, जो कनाडा जाने वाले हों। माना जा रहा है कि कनाडा के इस नए कदम का जवाब भी भारत की ओर से दिया जा सकता है। 
कनाडा के एक अखबार नेशनल पोस्ट ने विदेश मंत्रालय के हवाले से लिखा है, 'मौजूदा माहौल में हम राजनयिकों की सुरक्षा के लिहाज से यह ऐक्शन ले रहे हैं। कुछ राजनयिकों को तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर धमकियां भी मिली हैं। फिलहाल हम भारत में मौजूद अपने स्टाफ की सुरक्षा का आकलन कर रहे हैं।' कनाडाई विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'हमने फिलहाल कनाडा में अपने स्टाफ की मौजूदगी को कम करने का फैसला लिया है।' कनाडा ने भारत में स्थित अपने उच्चायोग और कौंसुलेट्स के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की मांग भी की है।  
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper