सृजनी हिंदी स्ट्राइक चैलेंज में कपिल सुजल और सचिन ने बनाया स्थान
लखनऊ। हिंदी और ओड़िया लेखकों के प्लेटफार्म द्वारा आयोजित स्ट्राइक प्रतियोगिता में हिंदी में कपिल सुजल और सचिन ने अपना स्थान बनाया सृजनी के टीम ने विजताओ को बधाई व शुभकामनाएं दी सृजनी हिंदी व ओड़िया लेखकों के लिए शानदार प्लेटफार्म है
आपको बताते चलें कि फरवरी में आयोजित हिंदी स्ट्राइक चैलेंज प्रतियोगिता में राउंड वन में सुजल अहमद व कपिल तथा राउंड टू में कपिल सुजल और सचिन बाजपेई ने अपना स्थान बनाया
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को 5 दिन में दिए गए पांच विषयों पर अपने-अपने लेख तय समयसीमा के अंदर जमा करने थे जिनके परिणाम का निर्णय ऑडियंस की प्रतिक्रिया व लेख की गुणवत्ता पर किया गया सभी विजेताओं को सृजनी की ओर से सर्टिफिकेट व गिफ्ट कार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा