सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने दीपावली की रात 85 वर्षीय बुजुर्ग मां को खोजकर परिजनों से मिलवाया, परिवार में लौटी खुशियां
करैरा : करैरा थाने के सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए दीपावली की रात गुम हुई 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला को खोजकर उनके परिजनों से सकुशल मिलवाया। इस सराहनीय कार्य से न केवल परिवार में खुशियां लौट आईं, बल्कि करैरा पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है
जानकारी के अनुसार, करैरा थाना क्षेत्र के आईटीबीपी कैंप में रहने वाली शारदा देवी (85 वर्ष), जो कि असिस्टेंट कमांडेंट मुकेश यादव की माताजी हैं, सोमवार शाम अचानक घर से निकल गईं। उन्हें भूलने की बीमारी होने के कारण परिवारजन अत्यंत चिंतित हो उठे
सूचना मिलते ही सहायक उप निरीक्षक (ASI) शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं चालक एनआरएस संतोष बंशकार तत्काल हरकत में आ गए। उस समय दोनों अधिकारी मोबाइल वाहन से कस्बा गश्त पर थे उन्होंने बिना किसी विलंब के कस्बे, बाजार और आसपास के क्षेत्रों में तलाश अभियान शुरू किया। लगातार खोजबीन के बाद माताजी झांसी रोड बस स्टैंड के पास मिलीं
पुलिस टीम ने माताजी को सुरक्षित वाहन से घर पहुंचाया जैसे ही शारदा देवी घर लौटीं, परिवार में दीपावली की खुशियां लौट आईं परिवारजन भावविभोर होकर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया
असिस्टेंट कमांडेंट मुकेश यादव ने भावुक होते हुए कहा
> मेरी माताजी शाम को अचानक घर से निकल गई थीं। जब मैंने करैरा थाने के सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र चौहान को सूचना दी, उन्होंने तुरंत कार्रवाई प्रारंभ की और कुछ ही मिनटों में मेरी मां को सुरक्षित खोज निकाला दीपावली की रात मेरे परिवार को अनहोनी से बचाने के लिए मैं शैलेन्द्र चौहान और उनकी टीम का हृदय से आभारी हूं मैं अपने कमांडेंट महोदय एवं एसडीओपी करैरा से अनुरोध करूंगा कि उन्हें प्रशस्ति पत्र और सम्मान प्रदान किया जाए
सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान अपने कर्तव्यनिष्ठ, तत्पर और मानवीय दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं उन्होंने कई मौकों पर तत्काल कार्रवाई कर नागरिकों का विश्वास जीता है दीपावली की रात की उनकी यह कार्यवाही न केवल एक परिवार के लिए सुखद क्षण लेकर आई, बल्कि समाज के लिए यह प्रेरणा भी बनी कि
पुलिस सिर्फ कानून की रखवाली नहीं करती, बल्कि मानवता की भी सच्ची प्रहरी है.!!
**दीपक परमार संवाददाता करैरा **

