करैरा पुलिस ने 2 स्थाई वारंटी और 2 गिरफ्तारी वारंटी दबोचे, कोर्ट ने सभी को जेल भेजा
करैरा। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ (IPS) के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत करैरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है पुलिस ने 2 स्थाई वारंटी और 2 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से सभी को उप जेल करैरा भेज दिया गया
अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छाबई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए चारों वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया
गिरफ्तार वारंटियों का विवरण:
(1️) दीपक उर्फ रायडू जाटव, निवासी चंगेज पहाड़ी — करैरा का सूचीबद्ध गुंडा, जो चार अलग-अलग मामलों में वांछित था उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने, आगजनी और मारपीट सहित 10 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं दीपावली पर घर लौटने पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच लिया
(2️) नरेंद्र रावत, निवासी रमगढ़ा — दो चेक बाउंस मामलों में वांछित चल रहा था
(3️) तोरन जाटव, निवासी ग्राम खड़ीचा — विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत वर्ष 2019 में दर्ज प्रकरण में स्थाई वारंटी था।
(4️) मंगल सिंह जाटव, निवासी ग्राम सिलरा — विद्युत अधिनियम धारा 135 के मामले में 2019 से स्थाई वारंटी था
सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद कोर्ट ने उप जेल करैरा भेजने के आदेश दिए
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छाबई, उनि. पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, सउनि. शैलेन्द्र सिंह चौहान, प्रआर. राजेन्द्र यादव, प्रआर. शरद कुमार, आर. मनीष कुमार, आर. गोविन्द्र रावत, आर. राघवेन्द्र पाल, तथा एनआरएस मनमोहन तोमर, एनआरएस मिथुन परिहार, एनआरएस उदल सिंह, एनआरएस सुमित गुप्ता की विशेष भूमिका रही.!
दीपक परमार संवाददाता करैरा

