थाना करैरा पुलिस द्वारा एक पिस्टल 32 बोर मय 02 जिन्दा राउण्ड के आरोपी गिरफ्तार

  • Share on :

शिवपुरी ब्यूरो हेमंत भार्गव 
पुलिस अधीक्षक  श्री अमन सिंह राठौड  के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे  अति0 पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. ड़ॉ आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को दिनांक 16.10.2024 को कस्बा भ्रमण के दौरान जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि बगीचा मंदिर के पीछे बाले रास्ते पर एक लडका अवैध हथियार लिये अपराध करने की नियत से खड़ा है उक्त सूचना की तस्दीक करने हेतु बगीचा मंदिर के पीछे बाले रास्ते पर पहुंचे तो एक व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिया का खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेरावंदी कर पकड़ा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रदीप जादौन पुत्र दीवान सिंह जादौन उम्र 26 साल नि0 ग्राम बीलोनी थाना नरवर का होना बताया। जिसकी जामा तलासी ली गई तो उसके दाहिने तरफ पेन्ट की जेब में एक देशी 32 बोर पिस्टल खुरसे मिला तथा पिस्टल को खोल कर देखा तो एक राउण्ड 32 बोर का लोडेड हालत में तथा एक मैगजीन में मिला पिस्टल व राउण्ड रखने के संबंध मे बैध लायसेंस चाहा तो किसी ने भी लायसेंस नही होना बताया । आरोपी के विरुद्ध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अप0 क्र0 730/24 पंजीबद्ध किया गया । 
  बरामद माल– 
                    01.एक 32 बोर पिस्टल मय 02 जिन्दा राउण्ड कीमती करीवन 10हजार  रूपये  ।             
  इनकी रही भूमिका–   थाना प्रभारी निरी.विनोद छावई ,उनि धर्मेन्द्र गुर्जर ,प्र0 आर राधवेन्द्र ,चौहान,आर 338 हरेन्द्र गुर्जर ,आर 895 राधेश्याम जादौन, आऱ जितेन्द्र कुमार ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper