करेरा , जल संसाधन विभाग का कार्यालय बना पेशाबघर!
करेरा (शिवपुरी)। नगर के जल संसाधन विभाग का कार्यालय आज बदहाल स्थिति में है। विभागीय उपेक्षा और साफ-सफाई के अभाव के कारण यह सरकारी कार्यालय अब “पेशाबघर” में तब्दील होता जा रहा है। भवन परिसर के आसपास गंदगी, दुर्गंध और मूत्र की बदबू से वातावरण असहनीय बना हुआ है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कार्यालय के आसपास खुले में पेशाब करने की प्रवृत्ति लगातार बढ़ती जा रही है, जबकि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस स्थिति को अनदेखा कर रहे हैं। लंबे समय से भवन की दीवारों पर गंदगी और दुर्गंध का साम्राज्य कायम है, जिससे सरकारी दफ्तर की गरिमा पर सवाल उठ रहे हैं।
नगरवासियों ने संबंधित विभाग और नगरपालिका प्रशासन से तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और परिसर की दीवारों पर “पेशाब निषेध” बोर्ड लगाने की मांग की है, ताकि सरकारी कार्यालयों की छवि पर इस तरह के दाग न लगें।
जिला ब्यूरो दीपक परमार शिवपुरी

