करकबेल स्वास्थ्य केंद्र नर्स कंपाउंडर के भरोसे संचालित
गोटेगांव तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत करकबेल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के लिए विगत दिवस स्वास्थ्य विभाग की टीम दिल्ली से जांच करने आई थी इस सबके उपरांत भी जिला सीएमएचओ की मनमानी जारी है आए दिन करकबेल के डॉक्टर की ड्यूटी अन्य स्वास्थ्य केंद्र में लगा दी जा रही है,जिससे करकबेल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थाई डॉक्टर न होने से स्वास्थ्य सुविधाओं पर विपरीत असर पड़ रहा है, वहीं करकबेल क्षेत्र की जनता को इलाज करवाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है,जिला सीएमएचओ द्वारा करकबेल स्वास्थ्य के सेवारत डॉक्टर मुकेश धुर्वे कि ड्यूटी आए दिन गोटेगांव स्वास्थ्य केंद्र में लगाई जाती है जिससे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र आने वाले मरीजों को दिक्कत का समान करना पड रहा है,इस संबंध में ग्रामीणों ने वहां पर पदस्थ डॉक्टर मुकेश धुर्वे से बात कि तो उन्होंने बताया मेरी ड्यूटी अभी भी गोटेगांव लगा दी जा रही हैं,स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ना होने की स्थिति में कंपाउंड और नसों के भरोसे संचालित होता है।

