करनी सेना परिवार की बैठक सम्पन्न
दीपक तोमर जिला ब्योरो चीफ
मंडलेश्वर। वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप जी की जन्म जयंती 11 मई को पिपलिया बुजुर्ग गुरुशरण अकैडमी में मनाई जाएगी जिसको लेकर करणी सेवा परिवार के खरगोन जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह अपनी टीम के साथ क्षत्रिय राजपूत समाज मंडलेश्वर में पधारे क्षत्रिय राजपूत सरदारों के साथ बैठक ली गई जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि महेश्वर तहसील के गांव खराडी, जलकोटा, इटावादी,मातमूर, महेश्वर, सांगी, सम्राज,मंडलेश्वर के क्षत्रिय राजपूत समाज के सरदारों से मिलकर बैठक ली गई जिसमें श्री महाराणा प्रताप जी की जन्म जयंती 11 मई को धूमधाम से मनाई जाएगी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और शोभा यात्रा के बारे में जानकारी दी गई बैठक में करणी सेना परिवार के जिला संयोजक अजय सिंह, सुरेंद्र सिंह,अभिषेक सिंह मंडलोई,दीपराज बन्ना,अर्जुन बन्ना, मनदीप सिंह तवर, विजय बन्ना,हेमेंद्र सिंह सोलंकी,हिमांशु जोशी,अर्जुन सिंह पटेल,त्रिभुवन सिंह तोमर, कुलदीप सिंह पटेल,अशोक सिंह तोमर (कान्हा) ,भूपेंद्र सिंह तोमर,तरुण सिंह पटेल,भगवान सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह चौहान (बंटी), भंवर सिंह पटेल, गोविंद सिंह चौहान, दीपक सिंह पटेल मौजूद रहे बैठक की जानकारी क्षत्रिय राजपूत समाज संगठन तहसील मीडिया प्रभारी दीपक सिंह तोमर ने दी।

