अवैध रूप से सट्टा जुआ खेलने वालों पर कसरावद पुलिस ने की कारवाई

  • Share on :

शिवकुमार राठौड़ पब्लिक एशिया कसरावद

कसरावद। खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा एसडीओपी मनोहर सिंह गवली द्वारा आगामी त्योहार को दृष्टिगत रखते हुये अवैध रूप से सटटा जुआं खेलने वालों व खिलाने वाले पर प्रभावी कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशो के परिपालन में थाना प्रभारी कसरावद राजेंद्र बर्मन के निर्देशन में मंगलवार को कसरावद पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर वार्ड नं 02 पानी की टंकी के पास से आरोपी दिलीप लोहार के पर दबिश देकर हारजीत कर रूपयो पैसो से मांग पत्तो का दावं लगाकर जुआ खेलते आरोपी दिलीप पिता छगन लोहार उम्र 30 साल निवासी पानी की टंकी के पास कसरावद, भारत पिता बापू लोहार उम्र 50 साल निवासी ग्राम भीलगांव, रविशंकर पिता मुखराम उपाध्याय उम्र 35 साल निवासी कसरावद एवं करण पिता बापू लोहार उम्र 45 साल निवासी पानी की
टंकी के पास कसरावद को दविश देकर पकडा जिनके कब्जे से 1590/-एवं 52 तास
पत्ते जप्त किये तथा जुआं अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बर्मन उनि महेश यादव, सउनि आशीष पटेल, प्र आर महेश मालनीया आरक्षक अतुल महिला आरक्षक सविता

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper