केसी गुप्ता राजभवन में अपर मुख्य सचिव बने, 15 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने आज 15 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें कई महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव हुए हैं, जिनमें राज्यपाल के प्रमुख सचिव मुकेश चंद्र गुप्ता को राजभवन से हटा कर मानव अधिकार आयोग का सचिव बना दिया गया है। इसके साथ ही, के सी गुप्ता को राज्यपाल का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। रीवा संभाग के राजस्व अपर आयुक्त अरुण कुमार परमार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उप सचिव नियुक्त किया गया है। उनके स्थान पर नीतू माथुर, जो पहले ग्वालियर स्मार्ट सिटी की सीईओ थीं, को रीवा संभाग के राजस्व अपर आयुक्त का पद सौंपा गया है।
इसके अलावा अपर सचिव कार्मिक अमित तोमर को पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक मध्य प्रदेश तथा अपर सचिव कार्मिक मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ग्वालियर संभाग (राजस्व) अपर आयुक्त छोटे सिंह को पंचायत राज का संचालक बनााया गया है। वहीं, राजस्व विभाग में उप सचिव दिनेश कुमार मौर्य को खाद्य एवं औषधि प्रशासन में नियंत्रक बनाया गया है। अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर तथा प्रबंध संचााक मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही रजनी सिंह को आयुक्त, मध्य प्रदेश इंदौर तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन नियंत्रक मयंक अग्रवाल को मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड का एमडी बनाया गया है। वहीं, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत तन्वी हुड्डा को अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में उप सचिव जमुना भिड़े को जनजातीय प्रकोष्ठ राजभवन में सचिव बनाया गया है। जल संसाधन विभाग में उप सचिव आशीष तिवारी को मुख्य सचिव कार्यालय में उप सचिव, संसकृति विभाग एवं पर्यटन विभाग के उपसचिव तथा निवेश संवर्धन, मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के संचालक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे सुनील दुबे को जिला पंचायत भिंड का मुख्य कार्यापालन अधिकारी बनाया गया है। वहीं, भिंड जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश कुमार गोमे को संसकृति विभाग एवं पर्यटन विभाग में उप सचिव बनाया गया है। इसके अलावा अपर आयुक्त सह पंजीयक सहकारी संस्थाएं मनोज कुमार सरियाम को स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में अपर संचालक बनाया गया है।
साभार अमर उजाला