जन्मदिन के अवसर पर खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर । इंदौर के लसूड़िया स्थित फिनिक्स टाउनशिप में राधारमण मंदिर पर भव्य श्री श्याम कीर्तन का आयोजन किया गया। अवसर था आयोजक संदीप नायक की बिटिया निधि नायक के जन्मोत्सव का।
इस अवसर पर भजन गायक अमित जी पारीक मक्सी वाले के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई ,कई प्रसिद्ध भजन अपनी आवाज़ में भगवान श्याम की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर भव्य दरबार से जाकर श्याम बाबा को इत्र वर्षा के साथ पवित्र ज्योत जलाकर छप्पन भोग लगाया गया।
श्रद्धालुओं ने भजनों में डूबकर भगवान श्याम की भक्ति का आनंद लिया।आयोजक संदीप नायक ने बताया कि  बिटिया के जन्मदिन अवसर पर खाटू श्याम में भजन संध्या का आयोजन एक अद्भुत अनुभव है। यहाँ भगवान श्याम की भक्ति में डूबने का अवसर मिलता है। श्रद्धालुओं ने भगवान श्याम की भक्ति में डूबकर अपनी आत्माओं को शांति और सुकून प्रदान किया।
इस अवसर पर क्षत्रिय मारवाड़ा नायक समाज के संयोजक जितेंद्र पवार ने बताया कि आगामी 8 अप्रैल को भव्य श्याम कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन किया गया है। साथ ही सर्व धर्म की 21 निशुल्क कन्या विवाह  का आयोजन ग्राम लिंबोदागारी में आयोजित किया जा रहा है। इसमें सभी धर्म प्रेमी ज्यादा से ज्यादा तादाद में पधारे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper