कियारा सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में हुईं शामिल

  • Share on :

कन्नड़ सुपरस्टार यश की आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक’ सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड रोल प्ले कर रही हैं। खबर है कि कियारा ने इस फिल्म के लिए अच्छी खासी मोटी रकम ली है। इस फीस के साथ, कियारा अब साउथ इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, कियारा आडवाणी ने इस फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये लिए हैं। बता दें, कियारा आडवाणी की फीस उनकी हालिया फिल्मों की सफलता और उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए तय की गई है।
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि एसएस राजामौली की अगली फिल्म SSMB29 के लिए प्रियंका चोपड़ा जोनस को 35 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। वहीं दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के लिए 23 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' नाम की यह फिल्म कन्नड़ और इंग्लिश दोनों में एक साथ में बनाई जा रही है। फिल्म में कियारा और यश के अलावा डैरेल डी' सिल्वा और अक्षय ओबेरॉय भी मेन रोल में नजर आएंगे। पहले फिल्म अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन प्रोडक्शन में हुई देरी के कारण इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper