कोहली की नजर बड़े िरकॉर्ड पर... अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27 हजार रन के आंकड़े से महज 35 रन दूर

  • Share on :

कानपुर। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की नजर बड़े रिकॉर्ड पर है। कानपुर टेस्ट में वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। दरअसल, किंग कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27 हजार रन के आंकड़े से महज 35 रन दूर हैं। विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27 हजार रन पूरे करने के लिए अब 35 रनों की जरूरत है। चेन्नई टेस्ट से पहले वह इस आंकड़े से 58 रन दूर थे। तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27 हजार रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं। उन्होंने 623 पारियां (226 टेस्ट पारी, 396 वनडे पारी, 1 टी20 पारी) में ऐसा किया था। कोहली ने अब तक सभी प्रारूपों को मिलाकर 593 पारियों में 26965 रन बनाए हैं। चेन्नई में खेले गए मुकाबले में 35 वर्षीय बल्लेबाज ने घर में 12000 रन पूरे किए थे। कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। कोहली ने 219वें मैच में यह रिकॉर्ड बनाया था। कोहली ने घर में 58.84 के औसत से 12000 रन पूरे किए हैं जिसमें 38 शतक और 59 अर्धशतक शामिल हैं। भारतीय परिस्थितियों में सचिन तेंदुलकर ने 258 मैचों में 50.32 के औसत से 14192 रन बनाए हैं जिसमें 42 शतक और 70 अर्धशतक शामिल हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में कोहली का बल्ला नहीं चला था। वह दोनों पारियों में प्रभावित नहीं कर सके थे। कोहली ने पहली पारी में जहां छह रन बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में वह 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कोहली को ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने अपना शिकार बनाया। कानपुर टेस्ट में वह अपने प्रदर्शन में सुधार लाने की कोशिश करेंगे।
 साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper