दुर्गा पूजा से पहले पानी-पानी कोलकाता, भारी बारिश से हावड़ा यार्ड जलमग्न; मेट्रो सेवा बाधित, 5 की मौत
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में बीती रात और मंगलवार को हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कोलकाता और हावड़ा में कई जगहों पर घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे वहां आवागमन ठप हो गया है। कोलकाता के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। यहां तक कि हावड़ा के रेलवे यार्ड में भी बारिश का पानी घुस गया है। पानी में करंट दौड़ने की वजह से वहां पांच लोगों की मौत हो गई है। बारिश के इस दौर ने कोलकाता में दुर्गा पूजा उत्सव पर ग्रहण लगा दिया है। भारी बारिश और सड़कों पर पानी भर जाने के कारण कई स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है।
जल जमाव की वजह से कोलकाता मेट्रो की सेवा भी बाधित हुई है। कई जगहों पर घुटनों तक पानी भर गया और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। भारी बारिश की वजह से एयरलाइन्स कंपनियों ने भी एडवायजरी जारी की है। शहर के कई घरों और आवासीय इलाकों में भी पानी घुस गया है। आरजी कर अस्पताल में भी पानी घुस गया है। कोलकाता नगर निगम (KMC) के अनुसार, शहर के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश की तीव्रता ज्यादा रही। गरिया कामदहारी में कुछ ही घंटों में 332 मिलीमीटर बारिश हुयी, जबकि जोधपुर पार्क में 285 मिमी बारिश दर्ज की गई। कालीघाट में 280 मिमी, तोपसिया में 275 मिमी, बल्लीगंज में 264 मिमी, जबकि उत्तरी कोलकाता के थंटानिया में 195 मिमी बारिश हुई है।
कोलकाता मेट्रो के ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर-शहीद खुदीराम) के मध्य भाग में विशेष रूप से महानायक उत्तम कुमार और रवींद्र सरोबर स्टेशनों के बीच भारी जलभराव की सूचना मिली है, जिसके कारण इस खंड पर सेवाओं को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। मेट्रो के एक प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शहीद खुदीराम और मैदान स्टेशनों के बीच सुबह से ही सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिणेश्वर और मैदान स्टेशनों के बीच संक्षिप्त रूप से सेवाएं चलाई जा रही हैं।’’ उन्होंने कहा कि जल्द ही सामान्य सेवाएं बहाल होने की उम्मीद है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

