कोरियन एक्ट्रेस Kim Sae Ron की मौत

  • Share on :

साउथ कोरियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. पॉपुलर कोरियन एक्ट्रेस Kim Sae Ron की 24 साल की उम्र में मौत हो गई है. वो 16 फरवरी को अपने घर में मृत पाई गईं. उनकी मौत की क्या वजह रही अभी इसके बारे में पूरी जानकारी आना बाकी है. कहा जा रहा है कि करीबी के जानकारी देने पर इमरजेंसी सेवाएं उनके घर भेजी गई थीं. 
न्यूज वेबसाइट 'द कोरियन हेराल्ड' की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इस बात को कंफर्म किया है कि एक्ट्रेस Kim Sae Ron अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई हैं. उनके एक दोस्त ने उन्हें भारतीय समय अनुसार दोपहर 1.20 मिनट पर कॉल करके इस घटना की जानकारी दी थी. ताजा जानकारी के मुताबिक, पुलिस एक्ट्रेस की मौत की वजह को जानने के लिए इस पूरे केस को ढंग से इंवेस्टिगेट करेगी. पुलिस का कहना है कि एक्ट्रेस से किसी जोर-जबरदस्ती के संकेत नहीं मिले हैं. 
Kim Sae Ron कोरियन ड्रामा फिल्मों में एक जाना-माना नाम थीं. उन्होंने 'Listen to My Heart', 'The Queen's Classroom', 'Hi! School-Love On' जैसी कोरियन ड्रामा फिल्मों में काम किया है जिसमें उनकी एक्टिंग लोगों को काफी पसंद भी आई थी. Kim Sae Ron ने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 2009 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट किया था. लेकिन Kim की पॉपुलैरिटी साल 2023 में आई नेटफ्लिक्स की सीरीज Bloodhounds से बढ़ी थी. उन्होंने सीरीज में Cha Hyeon Ju का किरदार निभाया था.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper