जयपुर से शिवपुरी आई महिला के 10 लाख रुपए के जेवर चुराने वाले चोर को कोतवाली थाना पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर किया गिरफ्तार: लाखों का माल किया बरामद
शिवपुरी से संवाददाता ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने बस से महिला के लाखों के जेवर चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसका खुलासा आज गुरुवार की दोपहर 1:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से एसपी अमर सिंह राठौड़ ने किया है
जानकारी के अनुसार कल बुधवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के फतेहपुर रोड विजय स्टील के पास रहने वाली कृष्णा राठौर पत्नी संजीव राठौर अपनी ससुराल जयपुर से कल्पना ट्रेवल्स की बस से शिवपुरी आई थी। उन्हें अपनी बहन के घर एक शादी समारोह में शामिल होना था। इसी वजह से वे अपने साथ जेवरात लेकर आई थीं।
बुधवार सुबह जब दंपती पोहरी चौराहे पर बस से उतरे, तो कुछ देर बाद महिला को याद आया कि उसका पर्स बस में ही छूट गया है। उन्होंने तुरंत बस की तलाश की, लेकिन पर्स नहीं मिला। पीड़ित दंपती ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलते ही जांच में जुटी कोतवाली थाना पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी जितेंद्र, केवट पुत्र कैलाश केवट निवासी रन्नौद को शिवपुरी रेलवे गोदाम से गिरफ्तार कर महिला के लाखों के ज़ेवर बरामद कर लिए है।

