'कुमकुम भाग्य' फेम ज़ीशान खान की कार का वर्सोवा में भयानक हादसा, एयरबैग खुलने से बची जान

  • Share on :

मुंबई की चहल-पहल के बीच टीवी एक्टर और बिग बॉस OTT फेम जीशान खान के साथ सोमवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। मशहूर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' और 'नागिन' में अपने किरदार से पहचान बनाने वाले जीशान की कार वर्सोवा इलाके में एक दूसरी गाड़ी से जोरदार टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के एयरबैग तक खुल गए, लेकिन राहत की बात यह रही कि एक्टर पूरी तरह सुरक्षित हैं, हालांकि हादसे ने उन्हें भीतर तक हिला दिया। घटना 8 दिसंबर की रात लगभग साढ़े आठ बजे की है, जब जीशान अपनी ब्लैक कार से वर्सोवा, अंधेरी के रास्ते में थे। अचानक सामने से आ रही ग्रे कार से उनकी गाड़ी की जबर्दस्त टक्कर हो गई। आसपास मौजूद लोगों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास खड़े लोग भी सहम गए। दोनों गाड़ियों को नुकसान हुआ, लेकिन किसी तरह की बड़ी शारीरिक चोट की पुष्टि नहीं हुई। हादसे के तुरंत बाद जीशान नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचे और घटना की औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। अभी पुलिस द्वारा विस्तृत रिपोर्ट जारी नहीं की गई है और मामले की जांच जारी है। फिलहाल मामले पर खुद जीशान की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper