'एल2 एम्पुरान' : तीसरे दिन फिर लगाई 42% की लंबी छलांग
साउथ के सुपरस्टार एक्टर मोहनलाल की फिल्म 'एल2 एम्पुरान' ने बॉक्स ऑफिस पर एक और लंबी छलांग लगाकर साबित कर दिया है कि फिल्म में अभी बहुत जोर बाकी है। सिनेमाघरों में 27 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 21 करोड़ रुपये रहा था लेकिन दूसरे ही दिन कमाई में 45% की शॉकिंग गिरावट आ गई जिससे लोगों को लगा कि शायद फिल्म दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाई है, लेकिन अब तीसरे दिन के आंकड़े तो कुछ और ही कहानी बता रहे हैं।
फिल्म की कमाई में तीसरे दिन 42% की जबरदस्त तेजी दिखाई पड़ी और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 16 करोड़ 40 लाख रुपये रहा। मालूम हो कि पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी यह फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज की गई है। मलयालम के अलावा इसे तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज किया गया है। लेकिन फिल्म को सबसे खराब रिस्पॉन्स हिंदी वर्जन से ही मिल रहा है। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक चौथे दिन (रविवार) के लिए 3 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान