लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, इंदौर कैंपस ने मनाया अपना 11वां स्थापना दिवस
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट इंदौर कैंपस ने अपना 11वां स्थापना दिवस मनाया। सोलसिंदा स्थित कॉलेज कैंपस में आयोजित स्थापना दिवस एवं वार्षिक उत्सव 'कलरव-2025' के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री जी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में एलिगेंट आंत्रेप्रेन्योर, उज्जैन के चेयरमेन सुमित कटारिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी एवं साइबर क्राइम स्पेशलिस्ट राजेश दंडोतिया उपस्थित थे। इस अवसर पर अनिल शास्त्री की धर्मपत्नी श्रीमती मंजू शास्त्री, संस्थान के एडवाइजर पूर्व विधायक आदर्श शास्त्री, इंदौर कैंपस के डायरेक्टर डॉ. दीपक अग्रवाल, संस्थान का समस्त स्टाफ, गणमान्य नागिरकों सहित बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स उपस्थित थे।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ कैंपस में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने अपने उद्बोधन में तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामलों से बचाव, सतर्कता और ऐसे अपराधों का शिकार होने पर पुलिस और साइबर क्राइम ब्रांच से कैसे संपर्क करें इस बाारे में विस्तृत जसानकारी दी।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में चेयरमेन अनिल शास्त्री जी ने शिक्षा के महत्व और इसके जरिए सेवा करने के संस्थान के प्रयासों और लक्ष्यों को रेखांकित किया। श्री शास्त्री ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट इंदौर कैंपस अपने 11वें वर्ष में सफलतापूर्वक प्रवेश करने के साथ ही आधुनिक एवं पारंपरिक शिक्षा प्रणाली के जरिए प्रदेश और देश की भावी पीढ़ी के भविष्य निर्माण में योगदान देने का प्रयास कर रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलिगेंट आंत्रेप्रेन्योर, उज्जैन के चेयरमेन श्री सुमित कटारिया ने स्टूडेंट्स से कॅरियर में ग्रोथ हासिल करने के तरीकों, मैनेजमेंट स्किल्स, तेजी से विकास कर रही देश की अर्थव्यवस्था में मार्केट में निवेश और युवाओं से जुड़े कई अन्य विषयों पर सारगर्भित चर्चा की।
एडवाइजर आदर्श शास्त्री ने संस्था के इंदौर कैंपस में उपलब्ध पाठ्यक्रमों, सुविधाओं, छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों, संस्था में कैंपस सिलेक्शन के लिए आने वाली कंपनियों एवं संस्थान के इतिहास के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा पुरोहित ने किया। आभार प्रदर्शन प्रोग्राम काेऑर्डिनेटर, श्रीमती कविता नातू ने माना। डॉ. सुमित चोपड़ा, एडमिशन इंचार्ज लव वाड़िया, आईटीआई के इंचार्ज दीपक डेहरिया, अकाउंटेंट वर्षा शास्त्री व कॉलेज के समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया।