मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से ललिता हटीला को विवाह की चिंता से मिली मुक्ति
नव युगल जोड़े ने की योजना की सराहना, मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
झाबुआ। झाबुआ जिले के ग्राम गोपालपुरा में मध्य प्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग अंतर्गत "मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना" के तहत मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन डॉ मोहन यादव की गरिमामय उपस्थिति में सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राही सुश्री ललिता हटीला जिले के विकासखंड पेटलावद की ग्राम अमरगढ़ की निवासी बताती है कि वह एक गरीब कृषक परिवार से है। वह बताती है कि मेरी परिवार की आर्थिक स्थिति भी सही नहीं होने कारण मेरी शादी में बाधा उत्पन्न हो रही थी।
आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण माता-पिता को भी मेरे विवाह की चिंता लगी रहती थी। इसी दौरान मुझे जनपद पंचायत से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के बारे में बताया गया कि मुख्यमंत्री के द्वारा निम्न वर्गीय परिवारों के कन्याओं के लिए योजना चलाई जा रही है जिसके माध्यम से गरीब परिवार की बेटियों का विवाह कराया जाता है। तब जिले में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत मेरा फार्म भरा गया है। वह कहती है कि आज जिले के मुखिया मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से मेरी शादी संपन्न हो गई।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा संचालित यह योजना गरीब माता-पिता की बेटियों की शादी की चिंता को दूर कर दिया है, यह मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता है जो गरीब माता-पिता के भार को कम कर रहा है। उन्होंने इस योजना का संचालन करने के लिए मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव को हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है। और कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना हम जैसे गरीब व अक्षम लोगों की विवाह कराकर आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान कर रहा हैं।