तेज बारिश के बीच लैंडस्लाइड, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे किया बंद
श्रीनगर. मैदानी इलाकों में भयंकर गर्मी के बीच पहाड़ों पर तेज बारिश का सिलसिला जारी है. अब बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. तेज बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड हुई. इसके चलते किश्तवाड़ इलाके में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है.
मौसम में सुधार होने और सड़क साफ होने तक लोगों को एनएच-44 पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है. जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए खराब मौसम और भारी बारिश के कारण जिला रामबन के सभी स्कूल आज, 29 अप्रैल को बंद रहेंगे. हालांकि परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी.
बता दें कि रामबन जिले में कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन और पत्थर गिरने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया. खराब मौसम के कारण जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होगी.
साभार आज तक