चुनाव परिणाम से पहले देशभर के मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे नेता
इंदौर। मप्र विधानसभा चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर को आने वाले हैं। इससे पहले उम्मीदवार देशभर के मंदिरों में दर्शन करने के लिए जा रहे हैं। उज्जैन महाकाल से लेकर स्वर्ण मंदिर और खाटू श्याम तक सभी जगह नेताओं ने दर्शन किए हैं।
मां बगलामुखी के दर्शन के लिए रीना बौरासी सेतिया अपने पति के साथ पहुंची। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि सांवेर की खुशहाली और न्याय के लिए मां बगलामुखी के दर्शन किए। मुझे विश्वास है कि मेरा सांवेर मेरा परिवार अब विकास और न्याय की दिशा में चल पड़ा है और यहां के हर रहवासी का कल्याण अब सुनिश्चित हो चुका है।
संजय शुक्ला ने उज्जैन स्थित बाबा काल भैरव नाथ के दर्शन किए। इससे पहले उन्होंने महाकाल और स्वर्ण मंदिर में भी दर्शन किए।
भगवान कृष्ण की प्रेरणा से पांडवों ने महाभारत के युद्ध में विजय प्राप्ति के लिए मां बगुलामुखी की साधना की थी। रमेश मेंदोला ने सिद्ध पीठ में मां के दर्शन और सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने यहां सनातन धर्म के शत्रुओं को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।
पिंटू जोशी ने महाकाल, चिंतामण गणेश और बटुक भैरव जी के मंदिरों में दर्शन किए। वे अपने दोस्तों के साथ यहां पर दर्शन करने के लिए पहुंचे। इससे पहले वे दर्शन के लिए खाटू श्याम भी गए।
गोलू शुक्ला ने मां हरसिद्धि (उज्जैन) का सपरिवार पूजन अर्चन किया। वे अपनी पत्नी के साथ मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे।
साभार अमर उजाला