पिछोर हाई स्कूल हरिजन बस्ती में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ समापन
नई दिल्ली नालसा जागृति अभियान के अंतर्गत छात्रों को दी कानूनी संबंधी जानकारियां
दैनिक रण जीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर (शिवपुरी) नई दिल्ली तथा मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं अध्यक्ष/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद सोनी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रंजना चतुर्वेदी के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पिछोर के मार्गदर्शन में 10 जुलाई गुरुवार को नालसा जागृति अभियान के अंतर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन शासकीय हाई स्कूल हरिजन बस्ती पिछोर में किया गया! कार्यक्रम का संचालन विधिक कर्मचारी धर्मेंद्र राजोरिया द्वारा किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रियंका विश्वकर्मा व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड पिछोर के द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के माध्यम से हाई स्कूल हरिजन बस्ती के छात्र-छात्राओं को नालसा जागृति अभियान मीडिएशन जागरूकता अभियान, नि:शुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता योजना, लोक अदालत साइबर क्राइम, मोटर व्हीकल अधिनियम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर जागरूक किया गया!शिविर के समापन के पश्चात आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य आशीष वर्मा द्वारा किया गया! इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ तथा छात्र छात्राएं आदि उपस्थित थे!

