उपजेल देपालपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित

  • Share on :

जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान ने बंदियों को नशा-मुक्त जीवन अपनाने का दिया संदेश

देपालपुर से दरबार सिंह ठाकुर
मो,9754876460

देपालपुर (इंदौर) – तहसील विधिक सेवा समिति, देपालपुर के तत्वावधान में उपजेल देपालपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश एवं समिति के अध्यक्ष श्री हिदायत उल्ला खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान ने अपने प्रेरक संबोधन में बंदियों को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “नशा व्यक्ति को अंधकार की ओर ले जाता है, जबकि संयम, सदाचार और सकारात्मक सोच ही सच्चे प्रकाश का मार्ग है।”
उन्होंने बंदियों से संवाद करते हुए उन्हें आत्म-सुधार, परिवार और समाज के सहयोग के लिए आगे आने की प्रेरणा दी।

जिला न्यायाधीश श्री खान ने बंदियों के भोजन एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण कर इस संबंध में जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।
कार्यक्रम ने बंदियों में जागरूकता, आत्मविश्वास और नशा-मुक्त जीवन की नई सोच का संचार किया।

इस अवसर पर देपालपुर न्यायालय की न्यायाधीशगण श्रीमती रिजवाना कौसर, सुमित्रा ताहेड़ एवं दिव्या श्रीवास्तव,
सहित सहायक जेल अधीक्षक आर.एस. कुशवाह, प्रमुख प्रहरी रामेश्वर झाडिया, प्रहरी विवेक शर्मा,महिला प्रहरी आरती सोलिया,एकता पटेल, मेलनर्स शिवानी श्रीवास्तव, टेक्निकल असिस्टेंट इंदल राय,नायब नाजिर दिलीप यादव, आदेशिका वाहक मुकेश खत्री सहित संपूर्ण जेल स्टाफ एवं बंदी उपस्थित रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper