अनिका शर्मा के लिए जीवनदायिनी अपील

  • Share on :

इंदौर से लेकर पूरे देश तक सहायता का आग्रह
इंदौर। शहर की मासूम बेटी अनिका शर्मा गंभीर बीमारी से जूझ रही है और उसके इलाज के लिए लगभग 9 करोड़ रुपये के जीवन रक्षक इंजेक्शन की आवश्यकता है। यह इंजेक्शन उसके जीवन को बचाने की उम्मीद बनकर सामने आया है, परंतु इसकी भारी लागत साधारण परिवार की पहुँच से बाहर है।

इसी संवेदनशील क्षण में, एसथेटिक इंटरनेशनल ब्यूटी एजुकेटर सावी उपाध्याय ने आगे बढ़कर इंदौर सहित मध्यप्रदेश के हर जिले और देश के सभी राज्यों के नागरिकों से भावनात्मक अपील की है।

उन्होंने कहा कि —
“अनिका सिर्फ एक बच्ची नहीं, बल्कि हर परिवार की बेटी है। हम सभी मिलकर यदि छोटा-सा योगदान भी दें तो उसकी जिंदगी में बड़ी उम्मीद का प्रकाश जगा सकते हैं। मेरी सभी से विनम्र प्रार्थना है कि इस पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आएं और मानवता की मिसाल पेश करें।”

सावी उपाध्याय ने समाजसेवी संगठनों, कॉर्पोरेट घरानों, चैरिटेबल ट्रस्ट, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित आम नागरिकों से निवेदन किया है कि वे अनिका के इलाज में आर्थिक सहयोग प्रदान करें ताकि समय पर इलाज संभव हो सके।

उन्होंने मीडिया, डिजिटल प्लेटफॉर्म और सामाजिक नेटवर्क के माध्यम से इस अभियान को आगे बढ़ाने की भी बात कही, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पुनीत कार्य से जुड़ सकें

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper