लायंस क्लब सनावद स्नेह द्वारा विश्व मातृ दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
आशीष शर्मा
सनावद-लायंस क्लब सनावद स्नेह द्वारा विश्व मातृ दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लायंस क्लब की जीईटी कॉर्डिनेटर अनिता भागचंद जैन,अनुपमा वर्मा,मधु चौहान,अनिता चौधरी,भारती परिहार और माया मंडलोई ने ओंकारेश्वर के वृद्धाश्रम में निवासरत माताओं को साड़ियां और फल भेंट किए। लायन सदस्यों ने वृद्ध माताओं के साथ केक काटकर अपनी खुशियां साझा कीं और गीत गाए।वृद्ध माताओं ने गर्मजोशी के साथ लायन सदस्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर अनिता जैन ने कहा कि एक मां ही परिवार को संपूर्णता प्रदान करती है। जिस परिवार में मां प्रसन्न रहती है,उस परिवार पर निरंतर ईश्वर के आशीर्वाद की वर्षा होती है। अनुपमा वर्मा ने कहा कि नारी ही सृष्टि का आधार है।इसीलिए भारतीय संस्कृति में नारी एक मां के रूप में पूज्य मानी गई है। मधु चौहान ने कहा कि प्रत्येक मां अपनी संतान को नि:स्वार्थ प्रेम देती है और परिवार को एक सूत्र में बांधे रखती है। अनिता चौधरी ने कहा कि वृद्धाश्रम की माताओं के बीच विश्व मातृ दिवस मनाना बड़े ही सौभाग्य की बात है। माताओं का स्नेह पाकर हम सब अभिभूत हैं। भारती परिहार ने कहा कि एक मां अपने त्याग,धैर्य और सहनशीलता से परिवार को सहेजती है। माया मंडलोई ने कहा कि मां की मौजूदगी से ही परिवारों में रौनक और खुशहाली होती है। अंत में सभी सदस्यों ने वृद्ध माताओं के चरण स्पर्श किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

