लोकायुक्त पुलिस ने 4000 की रिश्वत लेते लाइनमैन को किया गिरफ्तार

  • Share on :

उज्जैन। उज्जैन में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली कंपनी के लाइनमैन को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बिजली का पोल लगाने के लिए आठ हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त डीएसपी बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि किसान पवन सगीत्रा ने 25 अक्तूबर को लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन को लिखित शिकायत की थी।
इसमें उसने बताया था कि खेत पर बिजली का खंबा ट्रैक्टर की टक्कर लगने से गलती से गिर गया था। इसको वापस लगवाकर बिजली बहाल कराने के लिए बिजली कंपनी गिनोदा, जिला उज्जैन के लाइनमैन रामचंद्र धाकड़ से सम्पर्क किया गया। तब आरोपी ने उससे इस काम को करने के लिए आठ हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
लोकायुक्त की जांच में किसान की शिकायत सही निकली। हालांकि आरोपी रामचंद्र किसान से रिश्वत के आठ हजार में से चार हजार रुपए पहले ही ले चुका था। अब दूसरी किस्त के रूप में बाकी के चार हजार लेने के लिए गिनोदा चौपाटी पर बुलाया था। यहां चार हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त की टीम में उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी बसंत श्रीवास्तव, कॉन्स्टेबल शिवकुमार शर्मा, विशाल रेशमिया, संदीप कदम और रमेश डाबर शामिल थे। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई गांव घिनोदा की चौपाटी पर की गई।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper