दहशत में लुधियाना कोर्ट: आधिकारिक ईमेल आईडी पर आई बम की धमकी, पुलिस ने खाली कराया परिसर

  • Share on :

लुधियाना। पंजाब के विभिन्न शहरों में कोर्ट परिसरों को बम से उड़ाने की धमकियों के बीच एक बार फिर लुधियाना कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी बुधवार सुबह ज्यूडिशियल की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजी गई, जिससे पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
धमकी भरे ईमेल की जानकारी तुरंत बार एसोसिएशन लुधियाना के प्रधान को दी गई। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों को सूचित किया गया और सुरक्षा कारणों के चलते कोर्ट परिसर में नो वर्क डे घोषित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कोर्ट खुलने से पहले ही ई-मेल के माध्यम से चेतावनी दी गई थी कि कुछ ही समय में लुधियाना कोर्ट परिसर को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद बार एसोसिएशन के प्रधान सहित पुलिस अधिकारियों को अलर्ट किया गया।
धमकी मिलते ही लुधियाना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे कोर्ट परिसर को घेराबंदी कर खाली कराया गया। इसके साथ ही बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने सघन तलाशी अभियान शुरू किया।
कोर्ट परिसर, पार्किंग एरिया, वकीलों के चेंबर और अन्य संवेदनशील स्थानों की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।
जिला बार संघ के प्रधान विपन सग्गड़ ने वकीलों को भेजे अपने संदेश में कहा है कि उनको अभी कॉल आया है कि उन्हें ज्यूडिशियल बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक और ईमेल मिला है और पुलिस फिर से बिल्डिंग की चेकिंग कर रही है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि 26 जनवरी होने की वजह से यह बहुत संवेदनशील समय है और हम कोई रिस्क नहीं ले सकते, इसलिए कृपया अगली सूचना तक चैंबर्स में जाने से बचें और पुलिस को अपना चेकिंग और काम करने दें।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper