सिरफिरे प्रेमी ने पिता और दो नाबालिग बेटियों की कर दी हत्या, 2 गिरफ्तार
सारण. बिहार के सारण जिले में ट्रिपल मर्डर का चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सिरफिरे प्रेमी ने दो नाबालिग लड़कियों और उनके पिता की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने दो सनकी प्रेमी सहित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
तीन लोगों की हत्या का यह मामला सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह का है. पुलिस के मुताबिक यह ट्रिपल मर्डर प्रेम-प्रसंग के कारण किया गया है. आरोपी ने बेरहमी से एक शख्स और उसकी दो नाबालिग लड़कियों की हत्या की है. हमले के दौरान लड़कियों की मां ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है. घायल महिला का छपरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक सनकी आशिक ने नाबालिग प्रेमिका सहित उसकी छोटी बहन, पिता और मां पर धारदार हथियार से हमला किया. हालांकि, मां किसी तरह से भागकर बचने में कामयाब रही. लड़कियों की मां शोभा देवी ने बताया,'रात करीब 2 बजे दो लोग आए और हमला शुरू कर दिया. हमलावरों ने दोनों बेटियों और पति के साथ-साथ मुझपर भी धारदार हथियार से हमला किया. मैंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और घर से बाहर निकलकर शोर मचाया. इसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी.'
साभार आज तक