इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में 62 साल की उम्र में किया डेब्यू, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • Share on :

खेल में उम्र महज एक संख्या है, ये एक बार फिर से सिद्ध हो गया है। आप सोचिए कि एक क्रिकेटर आमतौर पर ज्यादा से ज्यादा 40 साल तक की उम्र तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलता है, लेकिन आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि एक खिलाड़ी ने अपना डेब्यू ही 60 साल से ज्यादा की उम्र में किया है। क्रिकेट मैथ्यू ब्राउनली (Matthew Brownlee) सबसे ज्यादा उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
विजडन के अनुसार, 10 मार्च 2025 को गुआसीमा में हुए टी20 इंटरनेशनल (टी20आई) मैच में कोस्टा रिका के खिलाफ फॉकलैंड द्वीप समूह के लिए मैथ्यू ब्राउनली ने डेब्यू किया था। 62 साल की उम्र में, ब्राउनली पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे उम्रदराज डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने उस्मान गोकर के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
उस्मान गोकर ने अगस्त 2019 में इलफोव काउंटी में एक टी20आई मैच में रोमानिया के खिलाफ 59 साल की उम्र में तुर्की के लिए अपना पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला था। अपने पूरे करियर के दौरान, ब्राउनली ने तीन टी20 मैच खेले हैं, जिसमें तीन पारियों में छह रन बनाए हैं, जिसमें दो नॉट-आउट पारी शामिल हैं। उन्होंने केवल एक ओवर फेंका है और अभी तक अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल नहीं किया है।
इंटरनेशनल मैच में डेब्यू के साथ ही ब्राउनली क्रिकेट मैच खेलने वाले इतनी उम्र के पहले और एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं। उनके साथ इंग्लैंड के जेम्स साउथर्न, पाकिस्तान के मीरान बख्श और भारत के रुस्तमजी जमशेदजी जैसे उल्लेखनीय व्यक्ति भी शामिल हैं, जो इंटरनेशनल स्तर पर डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है। हालांकि, इनमें एक भी खिलाड़ी ऐसा नहीं है, जिसने 50 साल या इससे ज्यादा की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया हो। भारत के लिए 41 साल 27 दिन की उम्र में रुस्तमजी जमशेदजी में टेस्ट डेब्यू किया था।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper