ओनलाइन पेमेंट किया 'ओम साईं रेस्टोरेंट' को, रिसीवर निकला 'मोहम्मद कादिर' – वकील ने थाने में दिया आवेदन
राजेश धाकड़
इंदौर। इंदौर के सरवटे बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित "ओम साईं रेस्टोरेंट" में चाय-नाश्ते के बाद ऑनलाइन पेमेंट करना एक वकील को अजीब और आपत्तिजनक अनुभव दे गया। वकील प्रशांत वर्मा का आरोप है कि उन्होंने जब रेस्टोरेंट में ऑनलाइन पेमेंट किया, तो रिसीवर का नाम "मोहम्मद कादिर" दिखाई दिया।
प्रशांत वर्मा ने इस विषय को गंभीर मानते हुए तुरंत थाना छोटी ग्वालटोली में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि रेस्टोरेंट का नाम "ओम साईं" जैसे धार्मिक पहचान से जुड़ा है, और इस नाम से जुड़ी आर्थिक लेन-देन की जानकारी किसी अन्य धर्म विशेष के व्यक्ति के नाम पर आना, धार्मिक भावनाओं को आहत करता है।
वकील वर्मा का कहना है कि यह जानबूझकर लोगों को भ्रमित करने और धार्मिक प्रतीकों का व्यावसायिक व धार्मिक अनुचित इस्तेमाल हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर जांच प्रारंभ कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार, ऑनलाइन पेमेंट प्रणाली से जुड़ी जानकारी और बैंक विवरण की जांच कर यह स्पष्ट किया जाएगा कि यह मामला तकनीकी गड़बड़ी का है या किसी अन्य उद्देश्य से किया गया था।

