मध्य प्रदेश सरकार एड्स नियंत्रण स्वास्थ्य कर्मचारियों की कर रही उपेक्षा-मिश्रा
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
बागली। शिवराज सिंह सरकार द्वारा संविदा कर्मचारी नीति के तहत प्रदेश में सभी संविदा कर्मचारियों को वेतन एवं अन्य सुविधा संबंधी लाभ दे दिया है लेकिन एड्स नियंत्रण विभाग के प्रदेश में कार्यरत 800 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी इस लाभ से वंचित है। उक्त बातें मध्य प्रदेश एड्स एम्पलाइज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील मिश्रा ने कहते हुए बताया कि अन्य राज्यों में एड्स नियंत्रण स्वास्थ्य कर्मचारियों को शासन ने शासकीय कर्मचारियों की तर्ज पर उनका विलय कारण कर लिया है लेकिन मध्य प्रदेश में संविदा कर्मचारियों को जो सुविधाएं दी जाना चाहिए वह सुविधा भी मध्य प्रदेश से एड्स नियंत्रण विभाग जुड़े 800 स्वास्थ्य कर्मचारियों को अभी तक मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाई है। वर्तमान सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है विगत विधानसभा सत्र में मध्य प्रदेश सरकार से कांग्रेस विधायक राजेंद्र प्रताप सिंह ने विधानसभा सत्र के दौरान 800 कर्मचारियों के पक्ष में प्रश्न उठाते हुए इन्हें भी सभी संविदा कर्मचारियों के समान वेतन और सुविधा देने की बात कही थी जिस पर मध्य प्रदेश सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में प्रक्रिया जारी है शीघ्र ही सभी 800 एड्स नियंत्रण स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी समान सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएगी। एकदिवसीय दौरे पर बागली आए मध्य प्रदेश एड्स एम्पलाइज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील मिश्रा ने देवास जिले में कार्यरत कर्मचारियों से मुलाकात करते हुए कहा कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश शासन को उनकी कानूनी मांग सुनने के लिए आंदोलन करना होगा। गौरतलब है कि देवास जिले में भी मध्य प्रदेश एड्स नियंत्रण देवास इकाई में भी लगभग 15 कर्मचारी कार्यरत हैं इस अवसर पर देवास जिला के अध्यक्ष अजय भावसार एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे

