21सूत्रीय मांगो को लेकर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ नें इंदौर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

  • Share on :

इंदौर। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया के निर्देश पर इंदौर जिला इकाई द्वारा 1मई मजदूर दिवस के अवसर पर पत्रकारों की समस्याओं से संबंधी 21 सूत्रीय ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह को दिया गया ।


ज्ञापन देने वालों में इंदौर जिला अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह थनवार,  महासचिव राजेंद्र सिंह , उपाध्यक्ष हेमंत व्यास , प्रवीण जोशी, सचिव अशोक शर्मा, संयुक्त सचिव अनिल चौधरी, शुभम अग्रवाल, किशोर लोवंशी और कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन सिंह मौजूद थे। इस अवसर पर इंदौर संभाग अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला,महासचिव खन्नू विश्वकर्मा,उपाध्यक्ष गिरीश कानूनगो भी उपस्थित थे।
 21 सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग लंबे समय से लंबित है। इसके लिए राज्य सरकार ने एक कमेटी भी बनाई , लेकिन उस कमेटी की आज तक बैठक नहीं हो पाई।  इसके अलावा  श्रम विभाग के सहयोग से कमेटी बनाने,  संभाग व जिला स्तर पर श्रमजीवी पत्रकार प्रकोष्ठ बनाने,  आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ दिलाने, श्रमजीवी पत्रकार कल्याण आयोग का गठन करने तहसील स्तर पर सूचना सहायक नियुक्त किए जाने,  टोल नाको पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्ड पर छूट प्रदान करने,  समाचार पत्रों तथा पत्रकारों को जीएसटी से मुक्त रखना आदि मांगो को लेकर ज्ञापन सोपा गया। इस संबंध में राज्यपाल से मांग की गई है कि सभी 21 सूत्री मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाए।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper