महाकाल सेना कार्यकर्ताओं ने काठमांडू नेपाल की यात्रा के लिए किया प्रस्थान

  • Share on :

बड़े हर्ष और उलाश के साथ मे हर वर्ष की तरह महाकाल सेना के तत्वावधान में इस वर्ष भी महाकल सेना अपने कार्यकताओ को काठमांडू नेपाल की यात्रा करायेगा। महाकाल सेना पिछले 10 वर्ष से अपने महाकाल सेना के करकर्ताओ को अलग अलग तीर्थ स्थानों के दर्शन करा रहा है इस वर्ष भी संस्था महाकाल सेना के तत्व धवन मे यात्रा निकाली जा रही है । महाकाल सेना के संस्थापक अर्जुन नायक  का कहना है की  आने वाले समय मे महाकल सेना गरीब बुजुर्गो को फ्री यात्रा कराएगी । दिनांक 8 तारिक को यात्रा इंदौर से नेपाल काठमांडू की और प्रस्थान किया, जिसमें सभी जिसमें सभी कार्यकर्ता  रितेश व्यस चिंटू यादव बंटी भावसार धर्मेन्द्र वर्मा सतीश पांचाल उज्वल व्यस मुकेश प्रजापत धर्मेन्द्र वार्मा आज महाकाल सेना का इंदौर रेलवे स्टेशन पर प्रवीण सूर्यवंशी दिनेश चौहान और अन्य लोगों ने मिलकर  महाकाल सेना का स्वागत किया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper