श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर उदय नगर इंदौर पर मज्जिनेंद्र 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान, विश्व शांति महायज्ञ
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। अष्टान्हिका बंदीश्वर महापर्व के शुभ अवसर पर श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर उदय नगर इंदौर पर मज्जिनेंद्र 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान, विश्व शांति महायज्ञ एवं भव्य रथ यात्रा के आयोजन का शुभारंभ गुरुवार 3 जुलाई को हुआ... आयोजन 10 जुलाई तक जारी रहेगा.. श्री दिगंबर जैन सर्वोदय धार्मिक एवं परमार्थिक ट्रस्ट प्रबंधकारिणी उदय नगर के अध्यक्ष भरत जैन एवं संस्थापक अध्यक्ष संतोष जैन ने बताया कि परम पूज्य संत शिरोमणि महाचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं नवाचार्य श्री 108 समय सागर जी महाराज की प्रेरणा से आचार्य श्री 108 आर्जवसागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में एवं विधानाचार्य बाल ब्रह्मचारी सुनील भैयाजी के निर्देशन में मज्जिनेंद्र 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन हो रहा है... प्रतिदिन प्रात 6:30 से अभिषेक शांतिधारा तत्पश्चात 9 बजे से मुनिश्री के प्रवचन एवं शाम को 7 बजे महाआरती उसके पश्चात शास्त्र प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है... आयोजन में बड़ी संख्या में दिगंबर जैन धर्मावलंबी उपस्थित होकर धर्म लाभ ले रहे हैं।

