“ऑपरेशन प्रहार” के तहत देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
•पुख्ता मुखबिर सूचना के आधार पर देवास पुलिस ने दबिश देकर 117 लीटर अवैध देशी शराब कीमती 48,750/- रुपये एवं 01 चार पहिया वाहन(मारुति इगनीस कार) कीमती करीबन 2 लाख/- रुपये कुल 2.5 लाख रुपये का मश्रुका जप्त कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार।।
संक्षिप्त विवरण:- पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण जिले में “ऑपरेशन प्रहार” प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत अवैध शराब संबंधी अपराध में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है ।
चौकी प्रभारी नेवरी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की नदी वाले रास्ते से एक व्यक्ति लाल रंग की मारुति कार में अवैध शराब की तस्करी करने के लिये ग्राम मानकुण्ड की तरफ जा रहा हैं । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(यातायात) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी हाटपीपल्या श्री दीपक यादव एवं चौकी नेवरी प्रभारी श्री हर्ष चौधरी तत्काल मय फोर्स के मुखबिर द्वारा बताये स्थान नदी वाला रास्ता ग्राम मानकुण्ड के सामने पहुंचे जहां पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी महेश पिता सागरमल पाटीदार उम्र 32 साल निवासी ग्राम मानकुण्ड तह.थाना हाटपीपल्या देवास के कब्जे से कुल 117 लीटर देशी शराब कीमती 48,750/- रुपये एवं 01 चार पहिया वाहन (मारुती इगनीस कार) कीमती 2 लाख रुपये कुल 2,48,750/- रुपये का मश्रुका जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना हाटपीपल्या में अपराध क्रमांक 357/25 धारा 34(2) अबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपी का नामः-
01. महेश पिता सागरमल पाटीदार उम्र 32 साल निवासी ग्राम मानकुण्ड तह.थाना हाटपीपल्या देवास
उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” के तहत 20,46,994/- रूपये की कुल 2837.12 लीटर अवैध शराब,05 चार पहिया वाहन(टवेरा,स्कोडा,स्विफ्ट कार,बोलेरो) कीमत 22 लाख रुपये एवं 08 दो पहिया वाहन(एक्टिवा,मोटरसाईकल,एच एफ डिलक्स) कीमत ₹ 3,77,000 रुपये की जप्त की गई।