मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश का निधन
साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दिग्गज मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश का निधन हो गया है। वो 81 साल की थीं। उन्होंने प्राइवेट हॉस्पिटल में 19 दिसंबर, गुरुवार को आखिरी सांस ली। उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री शोक में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मीना गणेश ने साल 1977 की फिल्म 'मणि मुझक्कम' से एक्टिंग की शुरुआत की थी। फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले मीना गणेश एक प्रमुख थिएटर आर्टिस्ट थीं और वो फिल्म एक्टर और सह-थिएटर कलाकार एएन गणेश की पत्नी थीं। मीना गणेश ने लगभग 105 फिल्मों में एक्टिंग की है, जिनमें से ज्यादातर में उन्होंने सपोर्टिंग रोल्स निभाए। उन्होंने साल 1983 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'मंडनमार लोंदानिल' में अहम भूमिका निभाई थी। बाद में उन्होंने 'उत्सव मेलम', 'गोलंथरा वर्था', 'सक्षल श्रीमन चथुन्नी', 'कल्याण सौगंधिकम', 'सियामी इरत्तकल', 'श्रीकृष्णपुराथे नक्षत्रथिलक्कम', 'माई डियर कराडी' सहित कई फिल्मों में काम किया। मीना गणेश ने कलाभवन मणि, पृथ्वीराज सुकुमारन, दिलीप, मोहनलाल, ममूटी जैसे बड़े एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर की। वो मुख्य रूप से कलाभवन मणि की फिल्मों जैसे 'वसंथियुम लक्ष्मीयुम पिन्ने नजानुम' और 'करुमादिकुट्टन' में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। पृथ्वीराज सुकुमारन की 'नंदनम' में उनके काम को कोई भूल नहीं सकता।
साभार नवभारत टाइम्स