मालपानी ग्रुप द्वारा शहरवासियों को दी गई वाटर पार्क की सौगात

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर।  मालपानी ग्रुप द्वारा इंदौर उज्जैन हाईवे पर वैष्णव कॉलेज के पास ग्राम पालिया स्थित लेमन सिटी पर प्रदेश के सबसे बड़े वाटर पार्क की सौगात शहरवासियों को दी गई है... मात्र तीन दिन पूर्व ओपन हुए वाटर पार्क में वर्ल्ड क्लास स्लाइड्स, फैमिली फन डेस्टिनेशन एवं टेस्टी ट्रीट्स लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। 
वाटर पार्क के जनरल मैनेजर  गौतम शाह ने बताया कि संगमनेर के मालपानी ग्रुप द्वारा यहां पर शहरवासियों को 18 डिफरेंट राइट्स के अंतर्गत हाई थ्रिल राइट्स, लो थ्रिल राइट्स, फैमिली राइट्स, स्पेशल बच्चों के लिए प्ले एरिया,बेब कुंड,लेजी रिवर सहित अनेक राइट्स का मजा वाटर पार्क में आने वाले लोगों को मिलेगा... इंदौर शहर को खानपान के शौकीनों का शहर माना जाता है इसलिए यहां पर शानदार डाइनिंग फैसिलिटी भी उपलब्ध है... जनरल मैनेजर शाह ने बताया कि एक्वा इमेजिका वाटर पार्क में स्टूडेंट के लिए विशेष डिस्काउंट के साथ ही वरिष्ठ जनों को भी डिस्काउंट दिया जा रहा है.. साथ ही वेडनेसडे को वाटर वेडनेसडे के रूप में मनाते हुए सभी के लिए स्पेशल डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध रहेगा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper