शिवपुरी में महिला से लूटा मंगलसूत्र, दो इनामी बदमाश गिरफ्तारः मुरैना के आरोपियों से 4.5 लाख का सोने का हार और बाइक जब्त

  • Share on :

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

शिवपुरी कोतवाली पुलिस ने महिला से लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 10 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 4.5 लाख रुपए का सोने का हार और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है।

घटना 18 फरवरी रात की है। शिव कॉलोनी निवासी अनूप यादव अपनी भतीजी की शादी से लौट रही थीं। धाकड़ की टाइल्स की दुकान के पास दो बदमाशों ने उनके गले से सोने का हार झपट लिया और फरार हो गए। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

दर्रोनी तिराहा पर दिखाई दिए आरोपी

कोतवाली पुलिस ने शहर के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आरोपियों की तलाश शुरू की। 24 फरवरी को दोनों आरोपी दर्रोनी तिराहा पर दिखाई दिए। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया।

कैलारस थाने में लूट के दो मामले दर्ज

आरोपियों की पहचान मुरैना जिले के प्रताप कुशवाह और रामऔतार धाकड़ के रूप में हुई है। प्रताप कुशवाह पर पहले से कैलारस थाने में लूट के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों से लूटा गया सोने का हार, वारदात में इस्तेमाल चाकू और बाइक बरामद कर ली है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper