मप्र के नए मुख्यमंत्री बनने पर माननीय मोहन यादव को रंजीत टाईम्स और जनाधार इलेक्शन मैनेजमेंट की ओर से बहुत-बहुत बधाई
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है। मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री चुना गया है। जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला उपमुख्यमंत्री होंगे। नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा स्पीकर बनाया जाएगा। पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ओबीसी मोर्चा के प्रमुख के. लक्ष्मण और सचिव आशा लाकड़ा की मौजूदगी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला हुआ। शिवराज सिंह चौहान ने मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव रखा।
58 साल के मोहन यादव उज्जैन दक्षिण सीट से तीसरी बार के विधायक हैं। वह 2020 में शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री बनाए गए थे। मोहन यादव संघ के बेहद करीबी हैं। वह संघ में कई पदों पर लंबे समय तक काम कर चुके हैं तो विद्यार्थी परिषद में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। मोहन यादव ओबीसी वर्ग से आते हैं।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर माननीय मोहन यादव को रंजीत टाईम्स और जनाधार इलेक्शन मैनेजमेंट की ओर से बहुत-बहुत बधाई।