महापरिनिर्वाण दिवस पर महापौर एवं विधायक डाॅ. सिकरवार ने किया बाबा साहब को नमन
सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यापर्ण
ब्यूरो चीफ दिव्यानंद अर्गल
ग्वालियर :- संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आज विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार एवं महापौर डाॅ. शोभा सिकरवार ने बाबा साहब की फूलबाग परिसर स्थित प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर नमन किया। इस अवसर पर विधायक डाॅ. सिकरवार ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि बाबा साहब ने समता मूलक समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया। बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलकर कांग्रेस ने हमेशा दलित, शोषित, पीड़ित वर्ग के उत्थान के लिए अग्रणी भूमिका का निर्वाह किया। इस मौके पर पुष्पाजंली अर्पित करने वालों पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस डाॅ. देवेन्द्र शर्मा, एम.आई.सी मेम्बर अवधेश कौरव, पार्षद केदार बरहादिया, पार्षद प्रमोद खरे, पार्षद अंकित कठठ्ल, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जैन, अनूप शिवहरे, देवेन्द्र चौहान, पूर्व पार्षद रामअवतार जाटव, जसवंत शेजवार, सतेन्द्र नागर, महेश कुशवाह, महेन्द्र शर्मा ‘विक्की’, अभय कुमार सिंह, शाहरूख पठान आदि सैकडों कार्यकर्ता शामिल रहे।

