महापौर एवं विधायक द्वारा वार्ड क्रमांक 49 में 9 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन

  • Share on :
  •  हर जन प्रतिनिधि साल में दो बार विकास कार्यों का दे रिपोर्ट कार्ड- महापौर 
  •  क्षेत्र में वर्षा जल संरक्षण पर हो काम तो नहीं होगी पानी की समस्या- विधायक
  •  तिलक नगर एवं आसपास की कॉलोनी में डलेगी सीवर एवं पेयजल लाइन 
  •  महापौर द्वारा पेयजल लाइन एवं सीवर लाइन के साथ ही उद्यान विकास एवं कम्युनिटी हॉल निर्माण की घोषणा

इंदौर दिनांक 8 दिसंबर 2024। महापौर परिषद सदस्य एवं क्षेत्रीय पार्षद वार्ड क्रमांक 49 श्री राजेश उदावत ने बताया कि शहर में किये जा रहे विकास कार्यों के श्रृंखला में आज वार्ड क्रमांक 49 में महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं विधायक श्री महेंद्र हार्डिया द्वारा राशि रुपए 9 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी, पूर्व सभापति श्री अजय सिंह नरूका, महापौर परिषद सदस्य श्री राजेश उदावत, श्री नंदकिशोर पहाड़िया, श्री अभिषेक शर्मा, पार्षद श्रीमती मुद्रा शास्त्री, श्री मलखान सिंह कटारिया,  महापौर प्रतिनिधि श्री विवेक सिंहा, पूर्व पार्षद श्रीमती आशा होला सोनी, मंडल अध्यक्ष श्री रामबाबू यादव,  श्री विक्रम शेखावत,  वार्ड अध्यक्ष श्री तीरथ पाल एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर शहर के आगामी वर्ष 2040-50 के विकास को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर शहर को डिजिटल सिटी बनाने के उद्देश्य से नगर निगम इंदौर द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है जिसके क्रम में नगर निगम इंदौर स्वयं का डिजिटल पोर्टल बना रहा है, एक डिजिटल कार्य में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाले पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य श्री राजेश उदावत जी के वार्ड में आज 9 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया। महापौर श्री भार्गव ने कहा कि शहर के समस्त पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों को साल में दो बार अपने विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखना चाहिये यह कार्य महापौर परिषद सदस्य श्री उदावत जी द्वारा आज रखा गया है।

 महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि हमारे निगम परिषद के गठन के पश्चात अब तक 800 किलोमीटर पेयजल लाइन, 600 कि ड्रेनेज लाइन के साथी शहर में 25 से अधिक छोटे बड़े पुल पुलियाओं का निर्माण एवं वर्तमान में 500 करोड़ की लागत से शहर में 21 प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य किया जाना है। 

 महापौर श्री भार्गव ने कहा कि इंदौर इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर आ रहा है, विगत दो वर्ष के अंदर इंदौर में देश एवं विदेश विभिन्न राजनीतिक एवं वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिसे सफल बनाने में इंदौर शहर के जन्म प्रतिनिधियों के साथ ही शहर के जागरूक नागरिकों एवं निगम कर्मचारी एवं अधिकारियों की प्रमुख भूमिका रही है।

इस अवसर पर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा वार्ड क्रमांक 49 के अंतर्गत तिलक नगर बख्तावर रामनगर महावीर नगर संगीत नगर एवं अन्य ऐसे क्षेत्र जहां पर सीवर लाइन एवं पेयजल लाइन की आवश्यकता है वहां पर लाइन डालने एव क्षेत्र में कम्युनिटी हॉल निर्माण और उद्यान विकास की की घोषणा की गई।

विधायक श्री महेंद्र *हार्डिया* ने कहां की नगर निगम ने इंदौर शहर के वर्षा जल संग्रहण के लिए जो रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अभियान चलाया था उसमें अगर वार्ड क्रमांक 49 के रह वास सहयोग करेंगे तो इस क्षेत्र में कभी भी कोई बोरिंग नहीं सुखेगा, मेरा आप सभी से आग्रह है कि अपने-अपने घरों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जरूर लगाए और वर्षा जल को संग्रहित करें। 

 विधायक श्री हार्डिया ने कहा कि माननीय महापौर जी ने जब निगम परिषद में महापुर की शपथ ली थी उसे समय नगर निगम इंदौर पर 500 से 700 करोड़ का कर्ज था, किंतु महापुरुष श्री भार्गव के कुशल नेतृत्व एवं नवाचार के परिणाम स्वरूप आज नगर निगम इंदौर ने अपने कर्ज को आधा से भी ज्यादा कम कर दिया है और आज इस वार्ड में 9 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया जा रहा है, विधायक श्री हार्डिया ने नगर निगम इंदौर को इस अवसर पर डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन देने की घोषणा की गई।

महापौर परिषद सदस्य एवं क्षेत्रीय पार्षद श्री राजेश उदावत ने कहा कि आज वार्ड क्रमांक 49 में महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं विधायक श्री महेंद्र हार्डिया द्वारा रुपए 9 करोड़ की लागत से  विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया, जिससे इस वार्ड की दशा एवं दिशा बदलेगी। इस अवसर पर श्री उदावत  द्वारा संविद नगर स्थित खदान के पास कम्युनिटी हॉल निर्माण उद्यान विकास एवं होकर झोन निर्माण हेतु महापौर श्री भार्गव से मांग की गई।

भूमिपूजन 

वंदन नगर सी-79 से अर्चना मेडिकल तक स्टॉर्म वॉटर लाईन डालना, गोयल नगर जैन मंदिर से महावीर नगर उद्यान तक स्टॉर्म वॉटर लाईन डालना, तिलक नगर मुक्तिधाम से बड़ी ग्वालटोली नाले तक स्टॉर्म वॉटर लाईन डालना, श्री जी वाटिका में सम्पूर्ण रोड़ का सीमेंटीकरण करना, महावीर नगर पानी की टंकी की कम्पाउण्ड वॉल का निमार्ण करना, संवीद नगर में अम्मा कॉम्प्लेक्स से म.न. 150/3 तक रोड़ का सीमेंटीकरण करना, तिलक नगर एक्सटेंशन में म.न. 51 के पीछे बैक लाईन में रोड़ का सीमेंटीकरण करना, कृषि विहार कॉलोनी में बगीचे के आसपास पेव्हर ब्लॉक लगाना व रीफिक्सिींग कार्य करना, तिलक नगर मेनरोड़ पर स्टॉर्म वॉटर लाईन डालना, गोयल नगर, महावीर नगर एवं साईनाथ कॉलोनी में स्ट्रॉर्म वॉटर लाईन डालना, तिलक नगर स्थित गली न. 11 में श्री कृष्ण पब्लिक स्कुल से अग्रवाल स्टोर्स तक गली का चौड़ीकरण कर स्टॉर्म वॉटर लाईन डालकर सीमेंट कांक्रीट कार्य करना, साइन नाथ कॉलोनी सेक्टर सी को उत्कर्ष उद्यान विकसित, वार्ड 49 के अंतर्गत पांच उद्यानों की प्रकाश व्यवस्था का नवीनीकरण एवं ग्रीन बेल्ट में प्रकाश व्यवस्था, गोयल नगर मे म.न. 445 से 490 तक ड्रेनेज लाईन डालना, विनोबा नगर में शिव मिर्ची वाले से विनोबा नगर खदान तक नवीन ड्रेनेज लाईन डालना, तिलक नगर एस्क्सटेंशन में म.न. 216 से म.न. 224 तक नवीन ड्रेनेज लाईन डालना, झोन 10 वार्ड 49 अंतर्गत राज श्री वाटिका में क्षतिग्रस्त ड्रेनेज के स्थान पर नवीन ड्रेनेज लाईन डालना, झोन 10 वार्ड 49 गोयल नगर रिजेन्सी में क्षतिग्रस्त ड्रेनेज लाईन के स्थान पर नवीन ड्रेनेज लाईन डालना, झोन 10 वार्ड 49 अंतर्गत श्रीजी वाटिका में क्षतिग्रस्त ड्रेनेज लाईन के स्थान पर नवीन ड्रेनेज लाईन डालना, झोन 10 वार्ड 49 तिलक नगर मुक्तिधाम से लेकर महावीर नगर पानी की टंकी तक सीवर लाईन डालना, झोन 10 वार्ड 49 581/1 विनोबा नगर से लेकर 109/3 संविद नगर तक सीवर लाईन डालना, झोन 10 वार्ड 49 अंतर्गत वंदना नगर में नवीन सीवर लाइन डालना। (पाषर्द निधी) से भूमि पूजन किया गया।

 लोकार्पण 

 वार्ड अंतर्गत पुष्प वाटिका, साईनाथ कॉलोनी,  गोयल नगर, वंदना नगर सेक्टर बी एवं सेक्टर 3 एवं कृषि बिहार के उद्यानों में झूले फिसल पट्टी एवं ओपन जीम, तिलक नगर एक्सटेंशन,  संविद नगर में रोड एवं बख्तावर नगर में बोरिंग, संविद नगर में झाडु वाली गली में नवीन डेनेज लाईन डालना।, संविद नगर में म.न. 118/3 से राम सिलावट जी के मकान तक ड्रेनेज लाईन डालना, संविद नगर में म.न. 132 से महावीर नगर म.न. 01 तक नवीन ड्रेनेज लाईन डालना, गोयल नगर म.न. 421 से शक्ति नगर म.न. 19 तक नवीन ड्रेनेज लाईन डालना, गोयल नगर में म.न. 45 से म.न. 158, 159 होते हुवे महावीर नगर पानी की टंकी तक नवीन ड्रेनेज लाईन डालना, संविद नगर में म.न. 47/3 से संतोषी माता मंदिर तक नवीन ड्रेनेज लाईन डालना, गोयल नगर रीजेंसी में चमेली पार्क के पीछे मकान नंबर 445 से अर्चना मेडिकल तक स्टांप वाटर लाइन, विनोबा नगर खदान में संजीवनी क्लीनिक का निर्माण, कृषि बिहार उद्यान की बाउंड्री वॉल एवं पाथवे का निर्माण, गोयल नगर एक्सटेंशन उद्यान का संपूर्ण विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper