महापौर केसरी कुश्ती स्पर्धा में पहलवानों ने लगाए दांव

  • Share on :

इंदौर। इंदौर में तीन दिवसीय महापौर केसरी स्पर्धा छोटा नेहरू स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। इसके लिए स्टेडियम को संवारा गया है। स्पर्धा में रविवार को फाइनल मुकाबले जारी हैं। इन्हें देखने के लिए खासी भीड़ जुटी। स्पर्धा में प्रदेश की महिला पहलवानों ने भी भाग लिया और मुकाबले हुए। शाम को 36 किलो और 45 किलो वर्ग में महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले हुए।
60 किलो वर्ग के मुकाबले में अंजली करोसिया पहले, इशिका बौरासी ने दूसरेे और ताबिया जोशी ने तीसरे स्थान पर रहीं। रात आठ बजे पुरुष वर्ग के नौ मुकाबले हुए। पहलवानों ने जीत के लिए अलग-अलग दांव और पैतरे आजमाए और दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। जिन पहलावानों के दांव कमजोर पड़े, वे चारों खाने चित हुए। रविवार को स्पर्धा होने के कारण कुश्ती के शौकीनों की भीड़ स्टेडियम में जुटी। स्पर्धा में भाग लेने वाले पहलवानों का उत्साह बढ़ाने के लिए कोच और अखाड़ों के उस्ताद भी स्टेडियम में मौजूद थे।
स्पर्धा में 25 से 28 किलो में प्रथम वंशपुरी देपालपुर द्वितीय जागरण जाधव चंदन गुरु तृतीय वेदांत राठौड़ रहे। इसी तरह 32 किलो में प्रथम साहिल पाल द्वितीय विदेश वोरासी तृतीय शान्त पाल,36 किलो में प्रथम मयूर मण्डवाल द्वितीय रणबीर ठाकुर तृतीय श्लोक वोरासी,40 किलो में प्रथम श्लोक प्रजापति द्वितीय चेतन यादव  तृतीय अर्जुन यादव,45 किलो में प्रथम नवीन अझ  द्वितीय विनय यादव तृतीय पियुष अग्रवाल,50 किलो में प्रथम आदित्य अग्रवाल द्वितीय आयुष अग्रवाल तृतीय रोहित कुमार,55 किलो में प्रथम राहुल वर्मा द्वितीय योगेश विजोरे तृतीय गौतम ठाकुर,60 किलो में प्रथम श्रवण कौशल  द्वितीय जहांगीर खान तृतीय हरिओम पुरा,65 किलो में प्रथम ललित कौशल द्वितीय लोकपाल गौहर तृतीय अक्षत यादव,70 किलो में प्रथम यशपाल द्वितीय हर्षवर्धन तृतीय कुणाल सिलावट ,75 किलो में प्रथम शिवम यादव द्वितीय रोहित प्रजापत तृतीय गोवर्धन जाट रहे।
75 किलो प्लस  के मुकाबले में  ओपन मध्य प्रदेश केसरी प्रथम फरहान हुसैन द्वितीय रेहान पहलवान महापौर केसरी चैंपियन ट्रॉफी चंद्रपाल उस्ताद व्यायामशाला के नाम रही। मध्य प्रदेश महिला महापौर केसरी प्रतियोगिता वजन वर्ग र 28 किलो में प्रथम वशीका वर्मा द्वितीय अनुष्का गगाधारी तृतीय प्रियाशी यादव,40 किलो में प्रथम तनिशा बैस द्वितीय दीक्षा सन्यास तृतीय ग़ज़ल शर्मा, 45 किलो में प्रथम प्रियांशी द्वितीय मान्यता तृतीय अनुष्का, 50 किलो में प्रथम प्राची जोशी द्वितीय लक्ष्मी तृतीय प्रियांशी, 55 किलो में प्रथम माही कौशल  द्वितीय अनिशा नायक तृतीय प्रथा गिरी रही।
फाइनल जीतने वाले पहलवानों को मेयर पुष्य मित्र भार्गव, महापौर परिषद सदस्य नंदू पहाड़िया पुरस्कृत किया। स्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रदेशभर से पहलवान आए थे। स्पर्धा बीते तीन दिनों से जारी थी। यह स्पर्धा नगर निगम ने पिछले साल से शुरू की है। कई वर्षों से यह प्रतियोगिता नहीं हो पा रही थी। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper