मैं कांग्रेस के सर्वे में टॉप पर, दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं : पूर्व विधायक अश्वीन जोशी
इंदौर। इंदौर के तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन मर्तबा कांग्रेस पार्टी से विधायक रह चुके अश्विन जोशी को आप पार्टी ने संपर्क किया और टिकट देने की पेशकश की, लेकिन जोशी ने कहा कि दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ने का मेरा कोई इरादा नहीं है।
पूर्व विधायक जोशी ने कहा कि कांग्रेस के सर्वे में तीन नंबर विधानसभा से मैं टाॅप पर हुं, पिछला चुनाव सिर्फ छह हजार वोटों से हारा, इसलिए कांग्रेस के टिकट के मापदंडों को पूरा कर रहा है। अभी टिकट भी तय नहीं हुए, इसलिए दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता। जोशी ने कहा कि उनके घर आप पार्टी के नेता आए थे, उन्होंने प्रस्ताव रखा, लेकिन मैने कोई विचार नहीं किया।
पूर्व विधायक अश्विन जोशी के चचेरे भाई और कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे महेश जोशी के बेटे पिंटू जोशी इस बार तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी कर रहे है। वे सालभर से क्षेत्र में सक्रिय भी है। महेश जोशी पिछले पिछले विधानसभा चुनाव में ही पिंटू का टिकट मांग रहे थे,लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की समझाईश के बाद वे भतीजे अश्विन जोशी को टिकट देने के लिए राजी हो गए थे।
साभार अमर उजाला