मध्यस्थता: दोनों पक्षों की जीत, धन और समय की बचत - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का जागरूकता शिविर
दीपक तोमर जिला ब्योरो चीफ
मण्डलेश्वर। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार, माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर के मार्गदर्शन में शनिवार को एडीआर सेंटर मण्डलेश्वर के सभाकक्ष में पक्षकारों के लिए मध्यस्थता जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर सुश्री प्रीति जैन ने मध्यस्थता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें दोनों पक्षों की जीत सुनिश्चित होती है। उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित मामलों को एक प्रशिक्षित मध्यस्थ के पास भेजा जाता है, जिससे पक्षकारों को धन और समय की बचत होती है। पारिवारिक विवादों में मध्यस्थता आपसी मतभेद समाप्त कर प्रसन्नतापूर्ण जीवन जीने में सहायक होती है। सुश्री जैन ने जोर देकर कहा कि मध्यस्थता आपसी समझौते के माध्यम से सुलभ न्याय प्रदान करती है, जिससे विवादों का शांतिपूर्ण समाधान होता है और भाईचारे की भावना कायम रहती है।
जिला विधिक सहायता अधिकारी चंद्रेश मंडलोई ने पक्षकारों को मध्यस्थता प्रक्रिया की गोपनीयता और सुलभता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पक्षकार आपसी सुलह और समझाइश के माध्यम से अपने मामलों का समाधान आसानी से करवा सकते हैं।
उक्त शिविर में रूपेश कुमार शर्मा (डिप्टी लीगल एड डिफेंस), निशा कौशल (असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस), पीएलवी और पक्षकारगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेश मंडलोई ने किया।

