मीणा समाज द्वारा राजस्थान के ग्राम समरावता के पीड़ितों के विरुद्ध प्रकरण वापस लेने व निष्पक्ष जांच हेतु राष्ट्रपति के नाम मानपुर थाने पर ज्ञापन सौंपा

  • Share on :

महू-इंदौर- मध्यप्रदेश मीणा समाज कार्यकारी अध्यक्ष व इंदौर प्रभारी जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया राजस्थान के ग्राम समरावता के पीड़ितों को तत्काल मुआवजा प्रदान करने एवं ग्राम वासियों के विरुद्ध प्रकरण वापस करने व घटना की निष्पक्ष जांच कराने बाबत राष्ट्रपति के नाम मानपुर थाना पर ज्ञापन सोपा समरावता के समस्त पीड़ितों जिनके मकान, वाहन, संपत्ति को नुकसान पहुंचा राज्य सरकार उसकी तत्काल भरपाई कराए। समरावता के ग्राम वासियों द्वारा सामूहिक वोटिंग का बहिष्कार किया जा रहा था वोटिंग कराने के दबाव में अधिकारियों से हुई झड़प में उक्त कार्रवाई की गई जिसकी निष्पक्ष जांच की जावे। ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से जुगनू जादवसिंह धनावत, युवा मीणा समाज उपाध्यक्ष पवन मीणा, डॉ अजय धनावत, मुकुल मीणा, नरेंद्र मीणा, अशोक मीणा, मोहित मीणा,रोहित मीणा, योगेश मीणा, पवन मीणा, विकास मीणा, नवीन मीणा, रौनक मीणा, हर्ष मीणा, जितेंद्र मीणा, प्रवीण मीणा, कमल मीणा, आनंद मीणा, धर्मेंद्र मीणा, रवि मीणा, पंकज मीणा, अरविंद मीणा, हरिराम मीणा इत्यादि सैकड़ोंजन उपस्थित रहे इस घटना को लेकर पूरे देश में मीणा समाज में आक्रोश है। ज्ञापन का वाचन जुगनू जादवसिंह धनावत ने किया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper