लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए हुई न्यायाधीशों की बैठक

  • Share on :

दीपक तोमर जिला ब्योरो चीफ 

मंडलेश्वर। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर की अध्यक्षता में दिनांक 10 मई, 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए जिले के समस्त न्यायाधीशों की वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आनलाइन समीक्षा बैठक ली गई।  बैठक में बताया गया कि नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 10 मई, 2025 को किया जा रहा है। जिसमें न्यायालय के लंबित प्रकरणों चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरण बैंक, विद्युत, जलकर एवं संपत्ति कर से संबंधित प्रकरणों के अधिक से अधिक निराकरण करने एवं प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में विशेष न्यायाधीश एवं नेशनल लोक अदालत संयोजक मसूद एहमद खान, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मण्डलेश्वर पंकज सिंह माहेश्वरी, जिला न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह, जिला न्यायाधीष रवि झारोला, जिला न्यायाधीश राजकुमार चैहान, जिला न्यायाधीश दीपक चैधरी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर प्रीति जैन, न्यायाधीश मोहित बड़के, शिवांगनी भट्ट एवं तहसील न्यायालय बड़वाह, खरगोन, भीकनगांव, कसरावद, सनावद एवं महेश्वर के समस्त न्यायाधीशगण उपस्थित रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper