हिंदूवादी कार्यकर्ताओं पर एकतरफा कार्रवाई के विरोध में एसीपी को ज्ञापन
इंदौर. इंदौर शहर में हिंदूवादी कार्यकर्ताओं पर हो रही कथित एकतरफा कार्रवाई के विरोध में एसीपी जूनी इंदौर को भाजपा से जुड़े राजेश शिरोड़कर और उनकी टीम ने एक ज्ञापन सौंपा । हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि प्रशासन द्वारा हिंदूवादी कार्यकर्ताओं पर बिना किसी ठोस जांच के झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।
हाल ही में सुमित हार्डिया के खिलाफ व्यावसायिक लेनदेन के मामले में जांच किए बिना झूठा मुकदमा दर्ज किया गया, जिससे हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है। इस मामले को लेकर हिंदू राष्ट्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश शिरोडकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शाम 6:30 बजे एसीपी जूनि इंदौर कार्यालय (चौराहा) पर ज्ञापन दिया । राजेश शिरोडकर ने बताया कि यह विरोध हिंदूवादी कार्यकर्ताओं के प्रति हो रही अन्यायपूर्ण कार्रवाई के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को झूठे मुकदमों में न फंसाया जाए। हिंदू राष्ट्र संगठन एवं अन्य हिंदूवादी संगठनों ने इस ज्ञापन में प्रशासन से निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग की है। एवं झूठी रिपोर्ट लिखवाने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो एवं उनकी संपत्ति की जांच हो!